रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अगले महीने होने वाली एसआई भर्ती परीक्षा को टाल दिया है। व्यापमं ने इस संबंध में शनिवार को सूचना जारी कर दी है। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। एसआई भर्ती परीक्षा टाले जाने के पीछे हाल ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले को माना जा रहा है। इससे पहले तीन सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए चल रही कौशल परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।
बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंसपेक्टर व प्लॉटून कमांडर के विभिन्न पदों के लिये व्यापमं ने सितम्बर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। व्यापमं ने अधिसूचना जारी कर इसकी लिखित परीक्षा 6 नवम्बर लेना तय किया था। शनिवार शाम को व्यापमं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपरिहार्य कारणों से प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRPE22) को स्थगित किया जाता है। आगामी परीक्षा की तिथि की जानकारी छग व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर बाद में दी जाएगी।