भिलाई। सोमवार को दुर्ग जिले के दुर्ग, भिलाई नगर व छावनी क्षेत्र के नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ने पदभार ग्रहण कर लिया। कुछ दिन पहले ही ज़िले के राजपत्रित अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ था । जिसमे दुर्ग, छावनी और भिलाई नगर सीएसपी का भी तबादला हुआ था। इनकी जगह तीन आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया था जिन्होंने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इन अफसरों में आईपीएस अशोक रखेचा, प्रभात कुमार व वैंकर वैभव शामिल हैं।
2019 बैच के आईपीएस निखिल अशोक रखेचा अब तक महासमुंद में पदस्थ थे। उन्होंने भिलाई नगर सीएसपी का कार्यभार संभाला है। इसी प्रकार 2020 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार छावनी सीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब तक वे रायगढ़ जिले में पदस्थ थे। इसके अलावा 2020 बैच के आईपीएस वैंकर बैभव रमनलाल दुर्ग सीएसपी का पदभार संभाला है। इससे पहले वे दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना व पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। तीनों अफसरों से पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।




