बिलासपुर. त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 22 ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक परिवर्तन किया है। लगातार विलंब और ट्रेन कैंसिल होने से परेशान यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 22 ट्रेनें अब 25 अक्टूबर से बदले हुए समय पर पहुंचेंगी। अफसरों का दावा है कि टाइम टेबल में नए बदलाव से समय की बचत होगी और गाडिय़ां समय पर चलेंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल
छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल और रेलवे के निर्माण कार्यों के कारण यात्री लंबे समय से ट्रेनों के लेतलतीफी से परेशान हैं। ऐसे में आने वाले दिवाली त्योहार और छठ पूजा को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। पहले भी रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया था, तब बिलासपुर जोनल स्टेशन में पहुंचने वाली अधिकांश गाडिय़ों का समय यथावत रखा था। इनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल थीं। लेकिन, इस व्यवस्था से ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या दूर नहीं हुई। यही वजह है कि रेलवे ने जोनल स्टेशन में 22 ट्रेनों के समय में 25 अक्टूबर से आंशिक बदलाव करने का फैसला लिया है। अब ये गाडिय़ां बदली हुई समय पर बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।