राजनांदगांव. पसंद का खाना नहीं मिलने से नाराज एक सनकी बेटे ने अपने ही घर में आग लगा दिया। बेटे की इस हरकत से माता-पिता की सारी जमापूंजी जलकर राख हो गई। घटना से आहत मां ने बेटे को सबक सिखाने के लिए थाने में शिकायत की है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध करके इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना राजनांदगांव शहर के लखोली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार की शाम को उसका पुत्र गजेश यादव ने खाना मांगा। इस दौरान घर में बने खाना को गजेश को परोसा गया। खाना को देखकर उसका पुत्र गजेश भड़क गया और रोज-रोज सादा खाना देने की बात कहते हुए खाने की थाल को जमीन में फेंककर माता-पिता और पत्नी को मारने पर आमदा हो गया था।
सबकुछ जला दिया बेटे ने
गजेश के गुस्से को देखते हुए माता-पिता बहू के साथ उसके मायके बसंतपुर चले गए। इस दौरान आरोपी पुत्र गजेश ने घर में आग लगा ली। आगजनी में पलंग, दरवाजा, 60 किलो चावल, आलमारी में रखे कपड़े जल गए। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व में भी आरोपी गजेश घर में आगजनी की घटना को अंजाम दे चुका है। शिकायत पर गजेश के खिलाफ धारा 436 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। इधर पाई-पाई जोड़कर घर बनाने वाले माता-पिता की मेहनत की कमाई जलकर खाक हो गई है। दोनों सदमे में है।