भिलाई। नंदिनी एयरपोर्ट के पास भिलाई स्टील प्लांट की 12 एकड़ जमीन पर कब्जेदारों ने फॉर्म हाउस बनाकर खेती शुरू कर दी थी। यहां केले के बाग बना दिया और भी सब्जियों की खेती की जा रही थी। बीएसपी प्रबंधन को इसकी खबर लगने के बाद मंगलवार को इस पर बड़ी कार्रवाई की गई। बीएसपी की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान बीएसपी के अफसर व कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के 100 अधिकारियो और कर्मचारियों की टीम ने अवैध कब्जेधारियों व भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 11.8 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया। नगर सेवा विभाग द्वारा नंदिनी हवाई अड्डा के सामने अहेरी एवं बिरेभाट स्थित बीएसपी की 7 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया एवं 4.8 एकड़ अन्य खुली भूमि को अपने कब्जा में लिया गया।
खाली कराए गए जमीन की बाजार में 60 करोड़ रुपए कीमत है। यहां पर कब्जेदार लंबे समय से फॉर्म हाउस बनाकर खेती एवं डेयरी का कार्य किया जा रहा था। बीएसपी की जमीन पर मोहम्मद मुस्तफा 2.83 एकड़ एवं 0.22 एकड़ जमीन, एकरामूल अंसारी 0.42 एकड़, जितेंद्र यादव 2.86 एवं 0.67 एकड़ द्वारा अवैध कब्जा कर कई वर्षो से केला, धान की फ़सल की खेती कर रहे थे। यहां पर डेयरी संचालन करने के साथ फार्म हाउस बना रखा था।
सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित डिकरी क्रमांक 98/2022के परिपालन मे कार्यपालक मजिस्ट्रेट अहिवारा दुर्ग, तथा भारी संख्या में पुलिस बल, नंदिनी थाना, जामुल थाना तथा जिला पुलिस बल की उपस्थिति में खाली कराया गया। प्रवर्तन विभाग,भूमि अनुभाग, आवास अनुभाग,एवं जनरल सेक्शन, नगर सेवा विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही कर समस्त क़ृषि परिसर के बीएसपी भूमि की सीमा पर कंक्रीट पोल द्वारा द्वारा तार घेरा कर अपने कब्जे मे लिया गया।