श्रीकंचनपथ, डेस्क। 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण के बाद हत्या से राजधानी में हड़कंप मच गया है। देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके की इस घटना की चौंकाने वाली वजह सामने आई है। आरोपी युवक ने मासूम की हत्या केवल इस वजह से कि क्योंकि वह उसके भाई द्वारा की गई उसकी पिटाई का बदला लेना चाहता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को 8 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने घर से लगभग 150 मीटर दूर सड़क के CCTV फुटेज जांच किया तो एक युवक बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखा। इसके बाद पुलिस ने एक घंटे में युवक की पहचान की और उसे पकड़ लिया। वह युवक बच्ची का पड़ोसी निकला।
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने बच्ची की हत्या कर दी। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद युवक की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची की घोंटकर हत्या की गई थी। जब पुलिस ने आरोपी युवक से हत्या की वजह पूछी तो उसने बताया कि वह बच्ची के भाई से बदला लेना चाहता था। कुछ दिन पहले उसके भाई ने उसकी पिटाई की थी और इसी का बदला लेने के लिए बच्ची की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।