रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन जुआ व ऑनलाइन सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई हो रही है। सभी जिलों में ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी में कलेक्टर व एसपी की कॉन्फ्रेंस ली और उसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ऑनलाइन सट्टा व जुआ को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सट्टा व जुआ को लेकर अभी कोई प्रभारी कानून नहीं है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है जिसमें आसानी से जमानत हो जाती है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ऑनलाइन जुआ-सट्टे का कारोबार विदेशों से संचालित हो रहा है। देश के बड़े शहरों में इसका नेटवर्क है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल ऑनलाइन जुआ-सट्टे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यहां पर विदेशी नेटवर्क के साथ ब्रांच ऑफिस तक पुलिस पहुंच चुकी है और अब तक सैकड़ों सटोरियो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सीएम बघेल ने कहा कि आईटी कानून में भी पर्याप्त बदलाव की जरूरत है और इसके कानून में संशोधन केंद्र सरकार ही कर सकती है। सीएम ने कहा कि इसकी भी कोशिश हो रही है।
विगत वर्षों में नक्सल घटनाओं में आई कमी
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए इन क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे कैम्पों के साथ ही ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। बस्तर में नक्सल समस्या समाप्त करने हेतु रोजगार मूलक कार्यों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है, इससे वहां विकास की गति बढ़ी है। सड़क निर्माण से कनेक्टिविटी बढ़ने से अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य संभव हुये हैं। मुख्यमंत्री ने अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर की स्थापना तेजी से करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 525 मोबाईल टॉवर को 4-जी में परिवर्तित किया जा रहा है। अधिकांश इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोड़ लिया गया है।