रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर के एक गोठान में शनिवार सुबह समिति अध्यक्ष की फंदे पर लटकती लाश मिली। समिति के अध्यक्ष ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है लेकिन सुसाइड नोट को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। बहरहाल इस मामले को भाजपा ने मुद्दा बना लिया और इसकी आड़ में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह पूरा मामला अभनपुर के आमदी गांव के गोठान का है। यहां के गोठान समिति के अध्यक्ष रहे पवन निषाद की लाश सुबह गोठान के छज्जे से लटकी मिली । पवन निषाद ने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
इधर इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अभनपुर के आमदी गांव में आत्महत्या करने वाले पवन कुमार निषाद के पिता की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में पवन निषाद को पूछताछ के लिए थाने ले गई और आज सुबह फांसी लटकी उसकी लाश मिली है। भाजपा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गोठान विवाद का कारण बन गए हैं। उन्होंने पवन निषाद के मामले की निष्पक्ष जांच करने व उनके परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग भी की है।