रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। राजधानी रायपुर की तर्ज पर सभी जिला मुख्यालयों में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में भी गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में यहां के एक गुरुजी शराब पीने लगे। इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को रायगढ़ जिला मुख्यालय में छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर रानू साहू ने इसका शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शासकीय उत्ततर माध्यमिक विद्यालय चकधरनगर में पदस्थ व्यायाम शिक्षक धरनीधर यादव ने स्टेडियम में ही शराब पीना शुरू कर दिया। मामला जब कलेक्टर रानू साहू तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई की। कलेक्टर रानू साहू ने इस मामले में शराबी गुरुजी धरनीराम को निलंबित कर दिया।