श्रीकंचनपथ डेस्क। गुरुवार को थाईलैंड में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने यहां के चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में इसमें 34 लोगों की मौत हो गई। चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद वह अपने घर गया और वहां अपनी पत्नी और बच्चे को गोली मारी, इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फु में हुई इस मास शूटिंग के बाद हड़कंप मच गया। जिन 34 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 23 बच्चे और 2 टीचर शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला पुलिस लेफ्टिनेंट पान्या खामराब बताया जा रहा है। कुछ समय पहले ही उसे नौकरी से निकाला गया था। पुलिस के मुताबिक, डे केयर सेंटर में फायरिंग के बाद वह घर गया जहां उसने अपनी पत्नी और बच्चे को गोली मारी और इसके बाद उसने आत्महत्या कर दी। इस घटना में 34 लोगों की मौत के साथ ही 22 लोग जख्मी हुए है। इनमें से इनमें से 8 की हालत गंभीर है। गुरुवार दोपहर 12 बजे की यह घटना है।