रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पुलिस अफसर को रेप केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवती व कथित पत्रकार की मिलीभगत सामने आई है। बीते दो साल से उक्त थाना प्रभारी को इस मामले में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अफसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवती व कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला निरीक्षक स्तर के अफसर प्रवीण मिंज से जुड़ा है। आरोपी युवती बिलासपुर के सरकंडा की रहने वाली है, वहीं दूसरा आरोपी एक पोर्टल का पत्रकार बाबा थवाईत (52) है। दोनों आरोपी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को पैसों के लिए लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे। दरअसल युवती ने 2020 में अपने प्रेमी धर्मजयगढ़ निवासी विक्रम मंडल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। एक बार दोनों में समझौता होने के बाद दोबारा तकरार हुई और युवती ने धर्मजयगढ रायगढ़ निवासी युवक के खिलाफ बिलासपुर में केस दर्ज कराया। इस मामले में केस डायरी धर्मजयगढ़ थानें पहुंची जहां टीआई प्रवीण मिंज पदस्थ थे।
इस मामले में धर्मजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ माह बाद उसे जमानत मिल गई। इसके बाद युवती ने आईजी बिलासपुर से प्रेमी विक्रम और थाना प्रभारी प्रवीण मिंज पर बलात्कार का आरोप लगाया और तभी से टीआई को ब्लैकमेल करने लगे। हाल ही में कुछ दिन पहले टीआई को कथित पत्रकार ने मिलने बुलाया और सेटलमेंट के लिए 50 हजार रुपए मांगे। टीआई ने मना किया और उसकी ब्लैकमेलिंग व धमकी को रिकार्ड कर लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।