भिलाई। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियां चढ़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएमएचओ की जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है। आईसीयू में मरीज की इस हालत के लिए सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम ने अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही मानी है और इस मामले में जिम्मेदार डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकालने को निर्देश दिया।
बता दें कुछ दिन पहले चंदुलाल चंद्राकर हॉस्पिटल के आईसीयू की एक तस्वीर वायरल हुई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मरीज के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई है और उस पर चींटियां रेंग रही हैं। यह तस्वीर दुर्ग के सुभाष नगर निवासी रामा साहू (69) थी जिसे 25 सितंबर को पेट में दर्द, बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत के चलते चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 29 सितंबर को परिजन मरीज को देखने पहुंचे देखा कि रामा साहू के चेहरे पर सांस लेने वाली नली के पास कई चींटियां रेग रही है।
इसकी शिकात के बाद डॉक्टर ने मामला दबाने का प्रयास किया लेकिन तस्वीर वायरल हो गई। तस्वीर वायरल होने के बाद इस मामले में सीएमएचओ जेपी मेश्राम ने जांच शुरू की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. आरके खंडेलवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मामले की जांच की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. हिमांशु चंद्राकर (BAMS) के साथ-साथ निर्सिंग स्टॉफ एलिन राम, अटेंडेंट मान सिंह यादव और युगल किशोर वर्मा को नौकरी से निकाल दिया गया।