श्रीकंचनपथ, डेस्क। अक्टूबर माह की शुरूआत के साथ ही आम लोगों के जीवन से जुड़ी वित्तीय और रोजमर्रा के कार्यों में बड़ा बदलाव हुआ है। आज से 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से लेकर सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) के नियम व म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश तक में बदलाव देखने को मिलेगा। एक अक्टूबर से जो बदलाव होने जा रहे हैं वे आपके खर्च व निवेश से जुड़े हुए हैं। खास बात यह है कि सरकार ने एक अक्टूबर को एक बार फिर से कमिर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम भी कम कर दिए हैं।
एक अक्टूबर के अहम बदलाव में स्मॉल सेविंग स्कीमों (Small Saving Schemes) को लेकर है। केंद्र सरकार (Central Government) ने स्मॉल सेविंग स्कीमों (Small Saving Schemes) में निवेश करने वालों को तीसरी तिमाही के लिए नई ब्याज दरें जारी की हैं। नई दरों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस (Post Office) में तीन साल के लिए जमा राशि पर अब 5.8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. दो वर्ष की जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर अब 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों को इस स्कीम पर ब्याज दर में बढ़ोतरी के साथ मैच्योरिटी पीरियड को कम कर दिया गया है। किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने वालों को अब जमा पर 7.0 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। साथ ही 124 महीने के बजाय अब 123 महीने में ही मैच्योर होगी। यही नहीं मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है। इसी प्रकार म्यूचुअल फंड निवेश करने वालों के लिए भी नया नियम लागू कर दिया गया है। म्यूचुअल फंड में अब नॉमिनेशन अनिवार्य होगा। बाजार नियामक सेबी (SEBI) के अनुसार यदि ऐसा नहीं करते हैं तो निवेशकों को एक घोषणापत्र भरना होगा।
कमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती
एक अक्टूबर से सरकारी ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई। कमर्शियल LPG सिलेंडर 25.5 रुपए की कटौती की गई है। वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियम
एक अक्टूबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम लागू कर रहा है। इसका उद्देश्य देशभर में बढ़े रहे साइबर ठगी के मामलों पर रोक लगाना है। पेमेंट कंपनियों को एक अक्टूबर से कार्ड के बदले जो वैकल्पिक कोड या टोकन (Token) दिया जाएंगे, वो यूनिक होंगे और कई कार्ड के लिए एक ही टोकन से काम चल जाएगा। इसके तहत वीजा, मास्टरकार्ड और रूपे जैसे कार्ड नेटवर्क के जरिए टोकन नंबर निशुल्क जारी किया जाएगा।
डीमैट अकाउंट लॉगिन सिस्टम में बदलाव
आज से डीमैट अकाउंट लॉगिन के लिए खाताधारक को पहले ऑथेंटिकेशन के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा। दूसरा ऑथेंटिकेशन पासवर्ड या नॉलेज फैक्टर हो सकता है। टू फैक्टर लॉगिन सिस्टम को एक्टिव करने के बाद ही कोई भी अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएगा।
अटल पेंशन योजना के नियम में बदलाव
एक अक्टूबर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। नए नियम के अनुसार इनकम टैक्स का भुगतान (Taxpayers) करने वाला कोई भी व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है। अटल पेंशन योजना से जुड़ा नया नियम एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा।