गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दूसरे दिन एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उनका काफिला हाईवे पर रुक गया। शुक्रवार को हुए इस वाकिए की फोटो देखकर पीएम मोदी की सोशल मीडिया में जमकर सराहना की जा रही है। प्रधानमंत्री नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। उसी दौरान हाईवे पर एंबुलेंस देखकर पीएम ने अपने काफिले को रोक दिया। मोदी ने एक ही दिन में दो नजीरें पेश की। रात में वह राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के आबू रोड में थे। यहां एक कार्यक्रम में वह लोगों से मिले, लेकिन कार्यक्रम को संबोधित करने से मना कर दिया। मोदी लोगों से बोले-रात 10 बजे माइक का इस्तेमाल करके नियम का उल्लंघन करने को मेरी आत्मा इजाजत नहीं दे रही है। यहां आप लोगों ने इतना प्यार दिया कि मै यहां दोबारा आउंगा और इस प्यार को ब्याज समेत लौटाउंगा।
देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री ने गांधीनगर से कालूपुर तक नई ट्रेन में सफर भी किया। ट्रेन में उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी मौजूद रहे।
