कोरबा। शहर के सबसे व्यस्त एरिया ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को फायरिंग से हड़कंप मच गया। ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में शनिवार देर शाम फायरिंग हुई। फायरिंग करने वाले एक धमकी भरा पत्र भी फेंककर भागे हैं जिसमें किसी अमन साहू गैंग का नाम लिखा है और कोयला माफियाओं को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी गई है। देर शाम हुई इस घटना से आसपास दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरकेटीसी ग्रुप के ऑफिस में शाम करीब 7:30 बजे फायरिंग हुई। घटना के समय दफ्तर में कर्मचारी अपने अपने काम में लगे हुए थे। गोली ऑफिस के कांच में लगी। हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इस कांड ने कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। मौके पर फायरिंग करने वाले ने एक डिमांड लेटर भी फेंका है जिसमें उसने मैनेज करने की बात लिखी है। घटना कोरबा के सीएसईबी थाना क्षेत्र का है।
डिमांड लेटर में कोयला माफिया को धमकी
फायरिंग करने वाले ने जो डिमांड लेटर छोड़ा है उसमें कोयला माफिया का धमकी दी गई है। लेटर में अमन साहू गैंग व मयंक सिंह का जिक्र है। धमकाने वाले लहजे में लिखा है कि सुशील सिंघल, अमर अग्रवाल जैसे जितने भी कोयला माफिया रायपुर व झारखंड में बैठकर कोयला का साम्राज्य चला रहे हैं वे कान का परदा खोल लें। आम्रपाली से शिवपुरी साइडिंग का मैनज नहीं करने का परिणाम है। यह अंतिम चेतावनी है अमन सिंह गैंग को नजर अंदाज करने की सजा मौत है। झारखड में काम करना है तो मेरे (मयंक सिहं, अमन साहू गैंग) से मैनेज करके ही कर सकते हो।
की जा रही है जांच
देर शाम आरकेटीसी ग्रुप के ऑफिस में अज्ञात बाइक सवार ने गोली चलाई है। बाइक पर हेलमेट लगाकर बाइक सवार आया और फायरिंग करके भाग गया है। मौके पर एक लेटर भी फेंक कर गया है। बाइक सवार की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
नवल साव, थाना प्रभारी, सीएसईबी