जगदलपुर. चित्रकोट जलप्रपात घूमने आए एक व्यापारी ने वॉटरफॉल में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल व्यापारी का शव अभी तक बरामद नहीं किया गया है। शुक्रवार सुबह को एक बार फिर रेस्क्यू टीम वॉटरफॉल में उतरी है। मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव निवासी विकास दुग्गड़ उम्र 35 वर्ष गुुरुवार को चित्रकोट जलप्रपात घूमने के लिए अपनी कार से आया था। इसी दौरान उसने वॉटर फॉल में छलांग लगा दी।
ड्राइवर को कार में बैठाकर कूद गया
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी कार में सवार होकर लोहांडीगुड़ा के मुंडागांव में व्यापार करने के लिए आया हुआ था। वहां से अपने ड्राइवर को चित्रकोट घूमने जाने की इच्छा जताई, जहां पहुंचने के बाद उसने ड्राइवर के साथ शिव मंदिर में दर्शन किए और ड्राइवर को कार में बैठने के लिए कहा। इसके बाद युवक प्रपात के पास लगी फेंसिंग को पार करके जलप्रपात के ऊपर पहुंच गया और वहां से दोपहर 12 बजे के करीब छलांग लगा दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने शोर शराबा किया तब ड्राइवर भी मौके पर पहुंचा और परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी।
परिजन भी हैरान
लोहांडीगुड़ा थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि कोंडागांव निवासी युवक डिप्रेशन से जूझ रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिजन लगातार उसका इलाज भी करवा रहे थे, लेकिन गुरुवार को अचानक इस तरह से बाजार के नाम पर यहां आया इसकी जानकारी नहीं थी। जलप्रपात में कूदने से परिजन भी हैरान हैं। इधर दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी का जलप्रपात में तेज बहाव है। इसके चलते युवक के शव को तलाशने में मुश्किल हो रही है। शुक्रवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। अभी तक उनके हाथ युवक का शव नहीं लगा है।