बालोद. बालोद में एक सनकी प्रेमी के फिल्मी स्टाइल ड्रामे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। युवक से चाकू छीनने के चक्कर में बालोद थाने के एएसआई और एक हेड कांस्टेबल को गंभीर चोट लग गई। हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरी घटना के दौरान आरोपी युवक भी घायल हो गया। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
आत्महत्या की देने लगा धमकी
आरोपी युवक एक नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग के कारण भगाकर अपने साथ ले गया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी के चंगुल से लड़की को छुड़ाने के लिए जैसे ही पहुंची युवक ने चाकू लेकर ड्रामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों से कहा अगर लड़की को ले गए तो मैं खुद को चाकू मार लूंगा और आत्महत्या कर लूंगा। पुलिसकर्मियों ने लड़के के हाथ से चाकू छुड़ाने की कोशिश की इसी दौरान तीनों घायल हो गए। बाद में किसी तरह युवक पर काबू पाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लड़की के परिजनों ने की थी शिकायत
घटना बालोद के नयापारा की है। पुलिस ने बताया कि मामला गुरुवार का है। इस घटना में हेड कांस्टेबल उमाशंकर को गंभीर चोट लगी है। वहीं एएसआई कांताराम को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक नाबालिग लड़की को 24 सितंबर को भगाकर ले गया था। इसके बाद बुधवार की देर रात घर आया। लड़की के परिजनों ने कोतवाली थाना में जानकारी दी थी। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि लड़की व लड़का वापस आ गए हैं तो पुलिस नाबालिग को लाने पहुंची थी। युवक की हरकत को देखकर उसकी मां भी बेहोश हो गई, जिसे संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।