बीजापुर. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों के द्वारा लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CRPF 196 वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। मामला बुधवार शाम का है। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले जवान सत्यपाल सिंह आईइडी की चपेट में आ गए। धमाका इतना जोरदार था कि जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बतां दें कि सर्चिंग पार्टी के बाकी जवान सुरक्षित हैं। इधर शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गुरुवार को जिला मुख्यालय से जवान के स्थानीय निवास के लिए भेजा जाएगा। बीजापुर के एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवान को सलामी देकर उसके पार्थिव देह को गृह नगर के लिए रवाना किया जाएगा।
लौटते वक्त IED की चपेट में आया जवान
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए धर्मारम से चिंतावगु की तरफ निकले हुए थे। यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ है। लौटते वक्त चिंतावगु नदी के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईइडी पर जवान सत्यपाल सिंह का पैर आ गया। आईइडी विस्फोट के साथ बाकी जवान अलर्ट हो गए। जवान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे लेकिन सामने से किसी तरह की गोलीबारी नहीं हुई। इधर घटना की सूचना शहीद जवान के परिजनों को दे दी गई है।