दुर्ग. पुलिस विभाग में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने गुंडागर्दी करते हुए दुर्ग के सेलून दुकान में जमकर हंगामा मचाया। सेलून में रखे कुर्सी-टेबल को फेक दिया। हेड कांस्टेबल यही नहीं रूका उसने सेलून में काम कर रहे वर्कर को पकड़ लिया और उसका गला दबाने की कोशिश की। घटना के बाद सेलून के संचालन ने इस मामले की शिकायत स्मृति नगर चौकी में किया है। शिकायत में बताया गया है कि कातुलबोड़ के सेलून व्यवसायी लुकइन साइन जेंट्स पार्लर के संचालक दिनेश सेन की दुकान में आकर एक हेड कांस्टेबल ने दबंगई दिखाई। दिनेश और उसके दुकान के कारीगर से मारपीट की।
पहले धमकाया
हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी की जानकारीसेलून संचालक ने सेन समाज के प्रांताध्यक्ष विनोद सेन व अन्य पदाधिकारियों को दी। सभी पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा की और स्मृति नगर चौकी में लिखित शिकायत कर हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के मुताबिक घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे की है। पितृ पक्ष की समाप्ति के कारण ग्राहक आ रहे थे। उसी समय हेड कांस्टेबल कातुलबोर्ड निवासी रविंद्र गिरी आया और धमकाने लगा।
पुलिस की छवि कर रहे खराब
गरियाबंद जिले में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने दुकान में लगे कुर्सी टेबल फेक दिया। दुकान के कारीगर का गला दबाकर मारने लगा। समाज के प्रांताध्यक्ष विनोद सेन, भिलाई नगर अध्यक्ष जगन्नाथ श्रीवास, पूर्व अध्यक्ष नारायण राव, सचिव विकास ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की रक्षा करने वाला खुद गुंडागर्दी कर रहा है। ऐसे लोग ही पुलिस की छवि खराब करते हैं। विनोद सेन ने कहा कि अगर बुधवार तक हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाज द्वारा थाने का घेराव किया जाएगा।