भिलाई। ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में दुर्ग पुलिस लगातार नकेल कसती जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने सुपेला क्षेत्र के महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। इनका सरगना भिलाई के सेक्टर-10 जोनल मार्केट में रहने वाला अनुभव जैन है। अनुभव जैन के साथ पुलिस ने यूपी के 3 व भिलाई के दो और सटोरियो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ाया है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। अब तक पुलिस को छोटे सटोरिए मिल रहे थे लेकिन पहली बार पैनल बनाकर सट्टा चलाने वाला मुख्य सरगना मिला है। आरोपी अनुभवन जैन ने यूपी से तीन व भिलाई के दो युवकों को काम पर लगा रखा था। 20 लाख रुपए के एक पैनल बनाता था। यहीं नहीं इसने सैलरी पर युवकों को हायर किया हुआ था।
एसपी पल्लव ने बताया कि एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेता की संयुक्त टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि महादेव ऐप के संचालन में सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन एवं उसके 5 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी के बीच एक झोपड़ी में ऑन-लाइन सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा। एसपी ने बताया कि अब तक पुलिस ने 90 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताथ में अनुभव जैन एवं उसके साथियों ने बताया कि महादेव आईडी लेकर ऐप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टे का संचालन किया जा रहा है। उनके ब्रांच द्वारा वेब साईट के माध्यम से आम लोगों को ऑन लाईन सट्टा खेलने के लिए आईडी उपलब्ध कराया जाता था। ब्रांच द्वारा ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में 50 से अधिक बैंक खाते खुलवाए जिससे इस खेल को खेला जा रहा था। इन खातों से करोड़ो रुपए का लेनदेन किया गया।
एक आरोपी इंजीनियर
पकड़े गए आरोपियों में सेक्टर-10 निवाी अनुभव जैन मुख्य आरोपी है। एक आरोपी सेक्टर 7 सड़क 37 निवासी हर्ष कपूर इंजीनियर है। इसके अलावा सिकोला भाटा निवासी नूतन देवांगन, प्रद्युमन विश्वकर्मा फुलपुर, वाराणसी, पंकज विश्वकर्मा ग्राम शाहपुर वाराणसी तथा श्यामदेव विश्वकर्मा भावपुर, जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश शामिल है। आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए के ऑनलाइन सट्टा कारोबार का खुलासा हुआ है। यही नहीं पुलिस को इनके पास विभिन्न बैंकों के 50 से अधिक खातों का विवरण, 12 मोबाईल, 04 लेपटॉप, एक डेस्कटॉप,, 1 सीपीयू, 3 की-बोर्ड आदि मिले हैं।