भिलाई। दुर्ग-भिलाई के लोगों के लिए अब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। कोरोना के कारण बीते ढ़ाई सालों से बंद सिटी बस सेवा राजधानी रायपुर में सोमवार से शुरू कर दी गई। रायपुर में सिटी बस सेवा शुरू होने से एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक भी 6 बसों की सुविधा शुरू की गई। जो रोज दुर्ग रेलवे स्टेशन से रायपुर एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए चलेंगी। रायपुर सिटी सरकार ने इसका रूट मैप भी तय कर दिया है। इसके अलावा रायपुर शहर में भी सिटी बसों का रूट तय कर दिया गया है।
बता दें 2020 में कोरोना संक्रमण हावी होने के बाद प्रदेश भर में सिटी बस सेवा बंद कर दी गई थी। इसके बाद से सेवा अब तक शुरू नहीं की जा सकी। कोरोना संक्रमण थमने के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं तो ऐसे में रायपुर शरह सरकार ने सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। इसका एक फायदा यह हुआ है कि रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। अब रोज रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग के लिए 6 बसों का रूट तय किया गया है।
ऐसी होगी एयरपोर्ट से दुर्ग तक का रूट
रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक कुल 6 बसें चलाई जाएंगी। बस क्रमांक 180, 181, 182, 183, 184 व 185 रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक चलाई जाएंगी। एयरपोर्ट से निकलकर तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, चरादा, भिलाई 3, पावर हाउस, सुपेला, नेहरू नगर, वायशेप फ्लाईओवर, रायपुर नाका, मालवीय नगर चौक से दुर्ग बस स्टैंड व वहां से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक यह बसें दौंड़ेंगी।
पहले दिन महिलाओं को फ्री, महापौर एजाज ढ़ेबर ने की सवारी
सिटी बस सेवा शुरू करने के बाद पहले दिन नवरात्रि के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री कर दिया गया है। रायपुर में सिटीबसों में सोमवार को महिलाओं ने फ्री में सफर किया। सिटी बस सेवा शुरू होने के बाद रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने सिटी बस की सवारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा फिर से बहाल होने से लेागों को काफी राहत मिलेगी। शहर में लोगों को आसपास के सफर के लिए दिक्कते नहीं होंगी और कम खर्च पर सफर कर सकेंगे।
दुर्ग-भिलाई में चलेंगी 70 सिटी बसें
रायपुर के बाद अब लोगों को दुर्ग-भिलाई में सिटी बसों के शुरू होने का इंतजार है। चार माह पहले दुर्ग में परिवहन मंत्री ने दुर्ग में बैठक लेकर सिटी बसों के संचालन को मंजूरी दे दी थी। दुर्ग भिलाई के अलग अलग रूट पर 70 सिटी बसों को चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक दुर्ग भिलाई में सिटी बसों के संचालन की तिथि घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही दुर्ग भिलाई में भी सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
रायपुर में चलने वाली बसों के रूट और नंबर
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर : 3528, 3530, 3531, 3539
रूट : मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी-
रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज : 3508, 3509
रूट : मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी
राज टॉकीज से खेरखूंट : 3549, 3554, 3557
रूट : फफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा.
रेलवे स्टेशन से खरोरा- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रुट : फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव : 3550, 3548
रेलवे स्टेशन से उरला : 3525, 3526, 3533