भिलाई. रक्षा मंत्रालय के अधीन माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पाइप फिटर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), कारपेंटर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 1041 पदों को भरा जाएगा। इनमें एससी, एसटी ओबीसी के बैकलॉग पद भी शामिल हैं। कुल पदों में से 42 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा मिलेगी छूट
1 सितंबर, 2022 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 रुपए भरने होंगे।
30 सितंबर अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://mazagondock.in/ पर लॉगिन कर 30 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी।