भिलाई. महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में महाराजा अग्रसेन की सवा 6 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए नवनिर्मित डोम शेड का भी लोकार्पण किया जाएगा। अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा जयपुर से मंगाई गई है और इसके इंस्टालेशन का काम भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की जिम्मेदारी अग्रसेन यूथ क्लब ने ली है। जिसके नेतृत्व में लगातार सप्ताहभर से कई कार्यक्रम किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि समाज के भवन को 50 साल पूरे हो चुके हैं और अब नए रूप में समाज का भवन नजर आएगा। इस पत्रकारवार्ता में अनिल अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, गिरीश बंसल, मनीत जैन, दिनेश लोहिया, आशीष गुप्ता, विष्णुदत सिंघल, अनूप बंसल, घनश्याम दास अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, दिनेश सिंघल, विकास अग्रवाल आदि मौजूद थे।
दो लाख की बंपर हाउजी
यूथ क्लब के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि इस बार समाजिक बंधुओं के लिए सबसे रोचक हाउजी होगी, जिसमें 2 लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए समाज से ही कई स्पांसर सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में यूथ क्लब का गठन किया गया है। जिसमें 45 वर्ष तक के युवा दंपति को शामिल किया गया है।
शोभायात्रा भी खास
अग्रसेन जनकल्याण समिति की ओर से इस बार शोभायात्रा भी खास होगी। मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 70 से ज्यादा गाड़ियो को विशेष रूप से सजाया जाएगा एवं बैंडबाजे के साथ यह शोभायात्रा भवन से होकर सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते सेक्टर 2 चौक से वापस सेंट्रल एवेन्यू से ग्लोब चौक से वापस भवन आएगी।
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
यूथ क्लब के दिलीप अग्रवाल ने बताया कि कोविड के बाद अब दो साल बाद आयोजन को भव्य रूप दिया गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सप्ताह भर तक कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आनंद मेला, खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। ……………