दुर्ग। शहर में हुए कॉमर्स टैलेंट सर्च इवेंट में बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान ने सेलीब्रिटी गेस्ट के तौर पर अपनी एंट्री दी। इस मौके पर उन्होंने एक ऐसी बात कही कि सभी की हंसी छूट गई। दरअलस कार्यक्रम के दौरान अथितियों को मंच पर बुलाने के बाद उनकी कुछ क्लिप्स भी दिखाई जा रही थी। यहां पर शहबाज खान की लुक्का वाली क्लिप को स्टिल कर दी गई। अपनी इतनी खतरनाक तस्वीर देख खुद शहबाज खान भी डर गए और आयोजकों से पूछ लिया कि उन्हें उनकी कोई और तस्वीर नहीं मिली क्या? बहरहाल हंसी ठिठौली के माहौल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हम यहां बात कर रहे हैं भिलाई शहर के जाने माने कामर्स टीचर डॉ संतोष राय द्वारा आयोजित 25वें सीटीएस की। दुर्ग के होटल रोमन पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के उन छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिन्होंने इस वर्ष सीए,सीएस,सीएमए आदि में टॉप परफार्मेंस दी। इस दौरान अव्वल छात्र को लैपटाप व द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले स्टूडेंट्स को मोबाइल तथा अन्य 20 छात्रों को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद दुर्ग विजय बघेल, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील रोमेश गौतम, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ सोशल मीडिया डांस स्टार तरुण नामदेव मौजूद रहे।
स्टूडेंट्स को किया मोटीवेट
दुर्ग शहर पहुंचकर फिल्म स्टार शहबाज खान ने यहां की माहौल की तारीफ की। वहीं उन्होंने डॉ संतोष राय सर से दोस्ती के किस्से भी बताए। कार्यक्रम के दौरान शहबाज खान ने यहां के स्टूडेंट्स को भी मोटिवेट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ संतोष राय सर ने अब तक हजारो स्टूडेंट्स को लाइफ दी है और आज जिन्होंने बेहतर किया उन्हें सम्मान भी मिला। वहीं जिनके नंबर कम आए हैं वे और मेहनत करें और इस मुकाम को पाएं।
कामर्स टैलेंट सर्च कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां भी दी गई। स्टूडेंट्स ने अलग अलग थीम पर डांस परफार्मेंस दी। बॉलीवुड के गीतों पर डांस के अलावा कल्चरल डांस भी हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे तरूण नामदेव ने भी अपनी परफार्मेंस से सभी का मन जीत लिया। उन्होंने डांस की ऐसी प्रस्तुति दी कि कार्यक्रम में मौजूद स्टूडेंट्स खुशी के मारे झूम उठे।
कार्यक्रम के दौरान संतोष राय इंस्टीट्यूट के पीसी मेंबर्स का भी सम्मान किया गया। डॉ संतोष राय सभी इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षकों को स्टेज पर बुलाकर उनका सम्मान किया। यह पल काफी भावुक कर देने वाला था। सभी शिक्षकों ने बाद में डॉ संतोष राय का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ संतोष राय के साथ सभी पीसी मेंबर्स उपस्थित अथितियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।