साधु संतों सहित बड़ी संख्य में कांग्रेस और भाजपा तथा समाजिक लोगों ने महापौर को दी बधाई
भिलाई । भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने आज अपने जन्मदिन की शुरुवात सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की । उसके बाद वे वह सीधे भिलाई नगर स्टेशन स्थित माडल गौठान पहुचें और वहां उन्होंने गायों हरी घास और चना खिलाकर मूक पशुओं की भी दुआएं प्राप्त की। इस दौरान समाजसेवी गौतम पारख एवं गौसेवेक और बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ साथ थे।
विधायक देवेन्द्र यादव उसके बाद अपने पार्षद टीम तथा समर्थकों के साथ सीधें प्रयास दिव्यांग स्कूल पहुंचे और उन दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेले। इस मैच में दिव्यांग टीम ने पार्षद टीम को हरा दिया। मैच समाप्ति के बाद विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों में अद्भुत कला है, चाहे अन्य कोई भी कला का क्षेत्र हो इनमे कलाएं कूट कूट कर भरी है।
बॉक्स में
देवेन्द्र ने किया अत्याधुनिक वाशरूम का उद्घाटन,साधु संतों से लिया आशीर्वाद
महापौर श्री यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सत्संकल्प समिति की सहभागिता से सिविक सेंटर में बने अत्याधुनिक वाशरूम के उद्घाटन अपनी पत्नी श्रुतिका यादव एवं बीएसपी के ईडी एस के दुबे, जीएम टाउनशिप पी के घोष, आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह, अंकुश महाजन, शिक्षाविद संजय ओझा, छत्तीसगढ भोजपूरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, एमआईसी मेंबर सुभद्रा सिंह की उपस्थिति में किया। उसके बाद वे अपने सेकटर पांच निवास स्थान पहुंचकर साधू संतों का जहां आशीर्वाद लिया वहीं वहीं भाजपा कांग्रेस व साहू तथा यादव समाज बड़े बुजुगों ने अपने विधायक को जन्मदिन की बधाई दी और देवेन्द्र ने भी उनका चरण स्पर्श कर उनसे भी आशीर्वाद लिया। इस दौरान युवा इंजीनियर श्री गौरी ने देवेन्द्र यादव का चित्रबने छायाचित्र भी भेंट किया जहां विधायक यादव की पत्नी एवं अन्य लोगों ने सेल्फी ली।
इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में सिविक सेंटर में लोग खाने पीने और अन्य कायों के लिए आते है,यहां सर्वसुविधायुक्त वाशरूम नही था, जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को भारी परेशानी होती थी, इसे देखते हुए यहां के व्यापारियों की मांग पर मेरे प्रयास से सतसंकल्प समिति और बीएसपी के सहयोग से छत्तीसगढ़ का पहला अत्याधुनिक वाशरूम का निर्माण किया गया है, जो एयरपोर्ट में इस प्रकार का वाशरूम रहता है, यहां जहां महिला और पुरूष के लिए शौचालय के साथ ही बाथरूम और अलग से वेटिँग रूम बनाया गया है, इसके साथ ही यहां अलग से एक एैसी व्यवस्था दी गई है जहां माताए अपने नवजात बच्चों को अलग से पर्दे में बैठकर दुग्धपान भी करा सकती है। इसके अलावा यहां वेटिंग रूम में एलईडी भी लगाया गया है, जहां लोग वेट करने के दौरान बोर नही होंगे।
प्रोफेसर सहित कई हस्तियों ने देवेन्द्र के जन्मदिन पर भेंट किये पौधे और कापी पुस्तके
भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के जन्मदिन पर उनके खास समर्थक शरद मिश्रा जहां एक ऑटों भरकर पौधे भेंट किये वहीं स्मृति गृहनिर्माण समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजीव चौबे, स्वयं सिद्धा की संचालक सोनाली चक्रवती, लोक गायिका रजनी रजक पाटन के युवा नेता दर्शन सिंह, ने पौधे भेंट किये वहीं शंकराचार्य के प्रो. बी पी देशमुख ने कापी, पुस्तक, पेंसिल एवं पेन बड़ी संख्या में दिये। ब्राईट एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश्वर चौरे ने देवेन्द्र को कांग्रेस का गमछा पहनाकर बधाई देते हुए उसे बड़ीमात्रा में पुस्तके दी तो साइंस कॉलेज दुर्ग की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी राय ने देवेन्द्र यादव का चित्रबना हुए एक आकर्षक पानी का बॉटल भेट की। इसके अलावा कई लोगों ने भागवद्गीता,सुन्दरकांड और स्वामी विवेकानंद का छायाचित्र देकर उनको बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगो ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए सेल्फी ली।
इन हस्तियों ने भी दी विधायक को बधाई
भिलाई के युवाविधायक और महापौर देवेन्द्र यादव के जन्मदिन पर बधाई देने उनके निवास स्थान पहुंचकर कांगे्रस के वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, उद्योगपति के एस बेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी महेश जयसवाल पार्षद लक्ष्मीपति राजू, अभिषेक मिश्रा, सुमित पवार आदित्य सिंह, शरद मिश्रा, एल्डरमैन नरसिंहनाथ, एमआईसी मेंबर सुभद्रा सिंह, बिल्डर्र्स रविन्द्र मदान, सेन्सई गिरिराव, निरंजन बिसाई, समाजसेवी बालेश्वर चौरे, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, युकां नेता अफरोज खान, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, नगर निगम अधिकारी डीके वर्मा, जावेद खान , धर्मेद्र मिश्रा, भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी एस के दुबे, टाउनशिप के जीएम पी के घोष, आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर एवं भाजपा पार्षद संजय खन्ना, अजय जैन, अंकुश पिल्ले, भास्कर राव, प्रेम साहू, अमित उपाध्याय, एस के बघेल, राजू यादव सहित बडी संख्या में समर्थक एवं शुभचिंतक बधाई देने पहुचे थे।
विधायक यादव ने जताया सबका आभार,कहा जल्द ही बटेंगी मिली हुए पाठय समग्री
अपने जन्मदिन पर साधु संतों, बड़े बुजुर्गों, समाजिक लोगों एवं अपने शुभचिंतकों सेे मिले आशीर्वाद और बधाई से अभिभूत होकर देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन को खास बनाने वाले एवं मुझे दीर्घायु की कामना करते हुए मुझे आशीर्वाद और बधाई देने वालें अपने सभी शुभचिंतकों का बहुत ही आभारी हूं, और आजीवन आभारी रहूंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं तो अपने इन बडे बुजुर्गों के आशीर्वाद व अपने बडे छोटे इन भाईयों और बहनों के प्यार के कारण हूं। मेरे जन्मदिन पर मेरे मंशानुसार आज बड़ी ंसख्या में पौधा एवं बच्चों के लिए दिये गये कापी,पुस्तक, पेंसिल पेन सहित सभी सामग्रियों को जल्द ही जरूरतमंद बच्चों में वितरित किया जायेगा एवं पौधा रोपण कराया जायेगा।
विधायक व महापौर के जन्मदिन पर युकां ने निकाली बाईक रैली
देवेन्द्र समर्थक युवा कांग्रेस के युवा नेता अंकुश पिल्ले ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली की शक्ल में शहर भ्रमण करते हुए सीधे सेक्टर 5 निवास पहुचे व अलग अलग अल्फाबेट में लिखे देवेन्द्र यादव वाले केक को काटकर जन्मदिन मनाये वही दुसरे समर्थक शरद मिश्रा ने एक ऑटो भरकर कॉपी पुस्तक पेन पेंसिल और पौधे भरकर लेकर पहुचे थे, जिसकी तारीफ स्वंय विधायक देवेन्द्र ने गले लगाकर उसका धन्यवाद किया।
19फरवरी/ईएमएस/शमशीर