दुर्ग (डीएनएच)। उतई तांदुला नहर जो गांव और सीआईएसएफ कैम्प को जोड़ती हुई मुख्य सड़क को क्रॉस करती हुई नहर के बीच मैदानी भाग में पिछले कई महिनों से उतई बस स्टैण्ड के व्यवसायिओं द्वारा कुड़ा-करकरट को नहर के किनारे में फेंका जा रहा है। जिसका सेवन मवेशियों के द्वारा किया जा रहा है। इस नहर के किनारे में इसके पूर्व कभी भी कचरे का भंडारण नहीं किया गया था। जबकि कुछ ही दूरी पर नेवई शमशान घाट के ठीक सामने कचरा का भंडारण नगर निगम भिलाई के द्वारा किया जा रहा है। एक तरफ जहां सरकार के आदेशों को ताक में रखकर लोगों के द्वारा कचरा का भंडारण किया जा रहा है वहीं नहर के साफ-सुथरे स्वच्छ जगह को कचरा का भंडारण कर बदबूदार बना दिया गया है जबकि कुछ ही दूरी पर सीआईएसएफ के जवानों के लिए बनाई गई कालोनी है तो वहीं टे्रनिंग सेंटर भी स्थित है जबकि इस कचरे के भंडारण के कारण मवेशियों को पॉलीथिन खानी पड़ रही है। एैसे में अब कैसे कहें कि गौमाता की हम रक्षा करें और स्वच्छता बनाकर रखें।
