भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में ठेका श्रमिक की मौत के बाद पुलिस ने बीएसपी (BSP) के जीएम, डीजीएम, एजीएम, ठेका कंपनी के मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मामले की जांच में बीएसपी अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। दरअसल भिलाई इस्पात सयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-7 के ग्रेनुलेशन प्लांट रिसीविंग बिन के-1 व के-2 (एयर लिफ्ट चेम्बर) की कैपिटल रिपेयरिंग मेंटेनेंस में वेल्डिंग कार्य के दौरान आगजनी की घटना में ठेका श्रमिक राहुल उपाध्याय की मौत हो गई थी।

अधिकारियों की लापरवाही आई थी सामने
मामले की जांच में यह सामने आया कि अधिकारियों की लापरवाही पूर्वक कार्य कराने की वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने आरोपी बीएसपी के जीएम शांतानु, डीजीएम केएसएनआर रमेश, एजीएम हेमंत वर्मा, ठेका कंपनी के मालिक मोहम्मद हनीफ अंसारी और कंपनी सुपरवाइजर विद्या सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
भ_ी थाना टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि घटना 1 जून 2022 की है।
