भिलाई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार फेरों के लिए दुर्ग से पटना के बीच यह स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से शुरू हो रही है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 1008 बर्थ, एसी, स्लीपर के साथ चार अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 स्टापेज के साथ 4 फेरे के लिए हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
दरअसल बिहार की रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्ग से यह गाड़ी संख्या 08795 के साथ 6,13,20 और 27 जुलाई को दोपहर 1.15 बजे पटना के लिए रवाना होगी। वहीं पटना से यह गाड़ी संख्या 08796 के साथ 7, 14, 21 और 28 जुलाई को शाम 5.15 बजे दुर्ग के लिए रवाना होगी। ट्रेन को इस बीच कुल 27 प्रमुख स्टेशनों में ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 2 एसी थ्री, 13 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एलआरडी समेत कुल 21 कोचों में कुल 1008 बर्थ की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

27 स्टेशनों पर दिया गया स्टापेज
ट्रेन को दुर्ग और पटना के बीच कुल 27 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इनमें रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, छपरा, कतरासगढ़, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतवा, पटना साहेब, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना शामिल है। इस ट्रेन के शुरू होने से इस रूट पर यात्रियों का दबाव कम होगा और यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी।
