भिलाई. कौन बनेगा करोड़पित सीजन 14 (KBC Season 14) को पहला करोड़पति मिल गया है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 की पहली करोड़पति विजेता हैं। 2021 में फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट राउंड तक आकर भी वह हॉट सीट पर बैठने से चूक गई थीं। हार मानने की बजाय उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और इस साल अपने ज्ञान से एक करोड़ रुपए जीतने में कामयाब रही।

22 साल से कर रही थी तैयारी
कविता ने कहा कि वर्ष 2000 में KBC का पहला एपिसोड देखा, तभी से शो में आना चाहती थी। बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी 8वीं कक्षा तक मेरे ऊपर ही थी। बेटे को पढ़ाते हुए मैं भी तैयारी करती रही। आखिरकार सफलता मिल गई। हालांकि कविता 7 करोड़ रूपए जीती या नहीं ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जल्द ही ऑन एयर होगा करोड़पति
45 साल की कविता ने शुरुआत से इरादा बना लिया था कि उन्हें एक करोड़ रूपए जीतने हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने भी उनके आत्मविश्वास की खूब तारीफ की। अपने बेटे विवेक के साथ कविता इस शो में शामिल हुई थी। उन्होंने बिग बी के साथ मिलकर काफी शानदार एपिसोड शूट किया। आने वाले सोमवार और मंगलवार को ये एपिसोड सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाला है।