भिलाई। चंद्रनगर कोहका में शुक्रवार शाम को किन्ररों की पिटाई से घायल सब्जी व्यापारी के मामले में किन्नर समाज का बड़ा बयान सामने आया है। किन्नरों से सामने आकर कहा है कि मारपीट करने वाले नकली किन्नर हैं असली किन्नर इस तरह की हरकते नहीं करते। यही नही किन्नरों ने समाज के नाम आने के कारण मारपीट करने वालों की ओर से पीडित व्यक्ति से माफी भी मांगी है।

बता दें शुक्रवार को चंद्रनगर कोहका में कुछ किन्नरो ने मिलकर सब्जी व्यापारी धीरज नाम के व्यक्ति की पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद खुद की शिकायत करने पहुंच गए। हालांकि मामले में पीडित धीरज ने भी स्मिति नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

इसलिए हुआ था विवाद
चंद्रनगर में विवाद के पीछे स्थानीय लोगों की शिकायत को कारण बताया जा रहा है। पीडित धीरज ने बताया कि चंद्रनगर सड़क 27 के मकान में चार किन्नर किराए में रहते हैं। इनके घर रात के समस में अक्सर लड़कों का आना जाना लगा रहता है। जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। इस मामले में मकान मालिक से शिकायत की गई तो किन्नरों ने शाम को धीरज की पिटाई कर दी। यही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे एक अन्य की भी पिटाई कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत करने स्मृति नगर चौकी पहुंचे थे।

नकली किन्नर है और हम शर्मिंदा हैं
इस पूरे मामले में किन्नर समाज की आभा शर्मा ने बताया कि इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद हम वेहद शर्मिंदा हैं और पीडित व्यक्ति से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा है कि वास्तव के इस प्रकार की मारपीट करने वाले किन्नर समाज के नहीं है वे नकली किन्नर हैं। किन्नर बनकर वसूली करते हैं। इनके कारण पूरा किन्नर समाज बदनाम हो रहा है। वहीं किन्नर कंचन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नकली किन्नरों की वजह से पूरे समाज को बदनाम होना पड़ रहा है। इस प्रकार की घटना किन्नर समाज नहीं करता।