कवर्धा. कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के सीएमओ निलंबित कर दिया गया है। नगर पंचायत में चल रहा कुर्सी का खेल अधिकारी को भारी पड़ गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर सीएमओ विकास नारायण सिंह को निलंबित कर दिया है। शासन ने नगर पंचायत सीएमओ का अस्थायी प्रभार कवर्धा नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा को दिया गया है। शासन से जारी आदेश में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा सीएमओ नगर पंचायत सहसपुर लोहारा विकास नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य नगर पालिका सेवा, भर्ती तथा सेवा शर्त नियम 2017 के नियम 33 के प्रावधान अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।
निविदा में गड़बड़ी का आरोप
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में पदस्थापना के दौरान सीएमओ सिंह ने कांक्रीट चेयर और वॉटर कूलर क्रय के लिए 3 निविदाकारों से प्राप्त फार्म सी में एक ही व्यक्ति की लिखावट को अनदेखी कर निविदा में लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यपालन अभियंता नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा मैन्युअल निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर प्रचलित बाजार दर से अधिक होने कारण पुन: निविदा करने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन अनुशंसा के विपरीत जाकर सीएमओ ने जेम पोर्टल से सामग्री खरीदी के लिए सहमति दे दी।
आदेशों का नहीं किया पालन
नगर पंचायत से 36 नग कुर्सी 25 हजार रुपए प्रति नग की दर से खरीदी की गई। जेम पार्टल के माध्यम से उन्हीं सामग्रियों की खरीदी किए जाने के निर्देश हैं जिन सामग्रियों की विशिष्टियां ई-मानक पोर्टल पर उपलब्ध न हो। ई-मानक पोर्टल पर वॉटर कूलर की दर उपलब्ध होने के बाद भी जेम पार्टल के माध्यम से सामग्री क्रय कर सीएमओ द्वारा शासन आदेशों की अवहेलना की गई।