भिलाई। अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अग्रसेन भवन खुर्सीपार में इन दिनों विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 सितंबर को अग्रसेन भवन खुर्सीपार में एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का नाम कपल मास्टर शेफ रखा गया है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में पत्नियां नहीं बल्कि पति खाना बनाएंगे, वह भी एक दो नहीं बल्क पूरे 9 डिस की थाली सजेगी।
बता दें इन दिनों खुर्सीपार में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। अग्रसेन महाराज की जयंती 26 सितंबर को है और उससे पहले समाज द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे। इसी कड़ी में 18 सितंबर को यहां पर कपल मास्टर शेफ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने बताया कि इस बार अलग प्रयोग किया गया है। महिलाएं तो खाना बनाने में पारंगत होती हैं लेकिन इस बार पुरुषों के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई है।

सुबह 11 बजे से शुरू होगी स्पर्धा
कपल मास्टर शेफ प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इस दौरान पति खाना बनाएगे और पत्नियां उनका बाहर से सहयोग करेंगी। इस स्पर्धा आयोजक अग्रसेन युवा मंच और अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव रतन लाल अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव पवन अग्रवाल मुन्ना, उमाशंकर अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल व सुंदर गुप्ता ने बताया कि कपल मास्टर शेफ के लिए समिति ने एक निर्धारित व्यंजन भारतीय सब्जी, रोटी, पराठा, पूरी, नान, तंदूरी, कुलचा, रूमाली रोटी और एक मिठाई 90 मिनट में पुरुषों को बनाना होगा। एक व्यक्ति द्वारा कम से कम 2 प्लेट बनाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को व्यंजन का सारा सामान स्वयं ही लाना होगा। स्पर्धा में भाग लेने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
