निया शर्मा टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। इन दिनों निया डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं। वह अक्सर अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज-तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं। लोग भी अपनी चहेती अदाकारा की खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफें करते हैं। आज भले ही निया शर्मा फैशन आइकन बनकर छाई हुई हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब निया शर्मा को मेकअप की जरा भी समझ नहीं थी। कई बार तो वह अपना मेकअप खराब होने के बाद खूब रोया करती थीं। एक बातचीत के दौरान खुद निया ने यह बात कही है।
निया शर्मा ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा कि आज वब जो हैं, उसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। अपनी ग्रूमिंग पर उन्होंने खास फोकस रखा। निया ने कहा कि वह खूबसूरत पैदा नहीं हुईं थीं। उन्हें खूबसूरती और मेकअप संबंधी पहलुओं को समझने के लिए खुद पर काफी काम करना पड़ा है। बातचीत के दौरान निया ने कहा, ‘मैं ज्यादा शराफत नहीं दिखा रही हूं। यह सच्चाई है। मैं वह लड़की हूं, जो मेकअप के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मैंने देखा कि मेरे चेहरे पर मेकअप के नाम पर लोग कुछ भी करते थे और मैं कुछ नहीं कर पाती थी। मैं खूब रोती थी कि मैं ऐसी क्यों दिख रही हूं।

निया शर्मा का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब की मदद से मेकअप करना सीखा। निया के मुताबिक, ‘मैं यूट्यूब पर मेकअप वीडियो देखती थी और उससे सीखती थी। मैंने फिर इवेंट्स के लिए अपना मेकअप खुद करना शुरू किया, जब तक स्टाइलिस्ट और अलग-अलग टीम मेरे पास नहीं आईं थीं। फिर बाद में मुझे मेकअप स्टाफ मिलने लगा। आज लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि वह मेरा मेकअप करना चाहते हैं। इससे मुझे जो खुशी मिलती है, बता नहीं सकती।

निया ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जो उनसे जुड़े। निया का कहना है कि वह हर रोज खुद को ग्रूम करने के लिए निकलती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी करियर यात्रा काफी मुश्किल और अलग रही है। अच्छा दिखना बहुत जरूरी है। जब इस सच्चाई से मेरा सामना हुआ तो मैंने खुद पर बहुत काम किया। मैं अपनी जिंदगी का हर दिन खुद को ग्रूम करने में निकालती हूं। मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, मैंने खुद पर काम किया है।