भिलाई. सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय खाद्य निगम ने एक दो नहीं पूरे 5043 पदों पर भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई FCI) ने नोटिफिकेशन जारी कर सहायक ग्रेड 3 (एजी III), जूनियर इंजीनियर (जेई), टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 5043 पदों को भरा जाएगा। एफसीआई ( Food Corporation of India) में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी। यह भर्ती क्षेत्रवार की जाएगी। संबंधित स्ट्रीम में बी.ई/बी.टेक से लेकर स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थियों को टाइपिंग और शॉर्टहैंड का भी ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
सहायक ग्रेड 3 पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 28, स्टेनोग्राफर के लिए 21 से 25 और जूनियर इंजीनियर के लिए 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन से पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
5 अक्टूबर अंतिम तिथि : अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentfci.in या fci.gov.in पर लॉगिन कर 5 अक्टूबर (शाम 4 बजे) तक किसी भी एक जोन-उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम या उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे।