ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह तमिल फिल्म का रीमेक है, जिसमें ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ऋतिक ने फिल्म के मेकर्स को सुझाव दिया है कि वह फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में न करके दुबई में करे और वहां पर ही सेट बनाए। ऐसे में फिल्म का बजट बढ़कर 175 करोड़ हो गया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म का बजट इतना बढ़ सकता है कि यह ऋतिक की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म बन जाए। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म का बजट उसके मुख्य कलाकार की वजह से बढ़ा हो। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका फिल्म ऐसा ही हाल रहा था।
कंगना रणौत- मणिकर्णिका:- 2019 में आई कंगना की इस फिल्म को बनाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर क्रिश डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही अधूरा छोड़ दिया था और फिर कंगना ने कमान संभाली। इसके बाद सोनू सूद ने कंगना के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म छोड़ दी। फिर जीशान अय्यूब के साथ सीन दोबारा शूट के गए। इसके अलावा कंगना ने कई बदलाव भी कई, जिस वजह से फिल्म का बजट बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया।
सलमान खान – रेस 3:- ‘रेस 3 2018 में रिलीज हुई थी। यह ‘रेस फिल्म का सीक्वल थी, जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। हालांकि ‘रेस 3 में सलमान खान ने लीड रोल निभाया था। ‘रेस 3 में काम करने के लिए सलमान खान ने स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए थे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा से कराने की भी शर्त रखी थी। फिल्म के दौरान सलमान को काला हिरण मामले में दोषी ठहराया गया और इसे बनाने में देरी हो गई, जिस वजह से फिल्म का बजट 180 करोड़ हो गया।

आमिर खान – ठग्स ऑफ हिंदोस्तान:- यह फिल्म 2018 में आई थी। इस फिल्म को बनाने में बजट आमिर खान की वजह से बढ़ा था। पहले आमिर फिल्म की तैयरी कर रहे थे और फिर शूटिंग से पहले इटली वेकेशन पर चले गए। ऐसे में फिल्म में देरी होती गई और इसका बजट 300 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म के कई सीन्स को माल्टा में शूट किए गए थे, जिन्हें दोबारा यशराज स्टूडियो में भी शूट किया गया। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल रहा और फ्लॉप साबित हुई।
राज कपूर – मेरा नाम जोकर:- मेरा नाम जोकर में राज कपूर ने तीन भूमिका निभाई थी। वह फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। 1970 में रिलीज हुई यह फिल्म पांच घंटे लंबी थी, जिसमें दो इंटरवल रखे गए थे। इस फिल्म की शूटिंग में छह साल लगे और बजट इतना बढ़ गया कि राज कपूर को अपना आरके स्टूडियो ही गिरवी रखना पड़ा था। दरअसल, राज कपूर चाहते थे कि इस फिल्म के छह चैप्टर बने। हालांकि बाद में सिर्फ तीन चैप्टर में फिल्म को पूरा किया गया और इसी सब बदलाव के चलते बजट बढ़ता चला गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अब इसकी गिनती बेहतरीन फिल्मों में होती है।
दिलीप कुमार और मधुबाला – मुगल-ए-आजम:- दिलीप कुमार और मधुबाला की 1960 में आई इस फिल्म को बनाने में 16 साल लगे थे। इस फिल्म के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और तकरार भी। ऐसे में फिल्म को बनाने में लीड एक्टर के बीच की तकरार और कई वजह से देरी होने से बजट बढ़ता चला गया। ‘मुगल-ए-आजम को उस समय बनाने में डेढ़ करोड़ की लागत आई थी। जबकि उस दौर में फिल्में 10-15 लाख में बन जाता करती थी।




