कंप्यूटर और इंटरनेट के इस दौर में अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश करने के लिए मंच और अवसरों की कमी नहीं है। युवा तबका इसका खूब फायदा भी उठा रहा है। यही वजह है कि इस डिजिटल युग में रोज नई प्रतिभा उभर रही हैं। इन्हीं में एक नाम है सनम पुरी। अगर आप संगीत के शौकीन हैं तो इस नाम से अच्छी तरह परिचित होंगे। सनम भारत के मशहूर बैंड ‘सनम के लीड सिंगर हैं। यूट्यूब की दुनिया की जानी-पहचानी आवाज हैं। कई फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड तक में इन्हें काम मिल चुका है। सीमित संसाधनों में अपने शौक से कैसे पहचान बनाई जा सकती है, सनम इसका शानदार उदाहरण है। आज सनम पुरी का जन्मदिन है।
बचपन से था संगीत का शौक
सनम पुरी भारत के मशहूर सिंगर हैं। इनकी गिनती आज भारत के शीर्ष दस यूट्यूबर्स में होती है। सनम का जन्म 30 जून 1992 को दिल्ली में हुआ। इन्होंने डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की। सनम पुरी को बचपन से ही संगीत का शौक था। एक बातचीत के दौरान सनम पुरी ने कहा था कि उन्होंने छह साल की उम्र से गायिकी शुरू कर दी थी, लेकिन संगीत की दुनिया में वह इतना आगे जाएंगे, इस बात का अंदाजा उन्हें खुद नहीं थी। दरअसल वह इसे एक प्रोफेशन के रूप में नहीं देखते थे। यहां तक कि कायदे से सनम बैंड बनाने से पहले तक वह बॉलीवुड गानों में दिलचस्पी तक नहीं लेते थे। सनम ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कहा था, ‘बचपन के दिनों से ही मुझे संगीत सुनते हुए यूं लगता, जैसे मैं सांस ले रहा हूं। लेकिन, इसे प्रोफेशन बनाने की तरफ मेरा कोई ध्यान नहीं था। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वेस्टर्न म्यूजिक सुनता था, लेकिन फिर मेरी मां ने कहा कि अगर तुम भारत में अपने संगीत का जादू चलाना चाहते हो तो तुम्हें हिंदी में काम करना पड़ेगा। इसके बाद मैंने हिंदी में गाने गाना शुरू किया।

2003 में शुरू हुआ सिलसिला
दुनिया के सामने एक गायक के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए सनम का सफर मूल रूप से वर्ष 2003 में शुरु हुआ। दरअसल हुआ यह कि सनम के भाई समर और उनके क्लासमेट वेंकी, मस्कट के एक इंडियन स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों को ही गिटार बजाने का शौक था। अपने शौक को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने एक बैंड बनाने के बारे में सोचा। इसमें सनम को बतौर सिंगर अपनी टीम में शामिल किया। फिर अचानक समर और वेंकी के स्कूल खुल गए। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वे भारत लौटे, तो यहां कॉलेज की पढ़ाई के सिलसिले में वेंकी और समर अलग-अलग हो गए। सनम और समर दिल्ली में रहने लगे और इस दौरान कॉलेज के बैंड के साथ काम करना शुरू कर दिया। वहीं, वेंकी बेंगलुरू चले गए और वहां कई अन्य बैंड्स के लिए काम शुरू कर दिया। कॉलेज में भी सनम की गायिकी का जादू खूब चला। कॉलेज के दिनों में उन्हें गायिकी के लिए 36 ट्रॉफी मिली थीं। सनम और उनके भाई समर म्यूजकि इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। बाद में वेंकी ने समर और सनम से बातचीत की और साथ काम करने का फैसला किया। इस दौरान वेंकी के एक और दोस्त केशव भी इस टीम का हिस्सा बने, जो बतौर ड्रमर काम कर रहे थे। वर्ष 2010 में सनम ने एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसमें 1600 अन्य लोगों ने हिस्सा लिया था। लेकिन, जीत सनम और उनकी टीम को मिली। चारों की टीम ने पहला एल्बम सुपरस्टार्स के नाम से रिलीज किया।

विशाल शेखर ने दिया पहला मौका
वर्ष 2012 में सनम की मुलाकात मशहूर बिजनेस मैनेजर बेन थॉमस से हुई, जो सोनू निगम और विशाल शेखर जैसे बड़े म्यूजिशियन के करियर को मैनेज कर चुके हैं। फिर बेन थॉमस ने ही अपने अनुभव के दम पर सनम बैंड को आगे बढ़ाने का काम किया। 2012 में सनम और उनकी टीम ने यूट्यूब से ‘एसक्यूएस सुपरस्टार्स बैंड की शुरुआत की। थॉमस ने सनम का ऑरिजनल गाना ‘तेरी आंखों से… को यूट्यूब पर डाला। थॉमस को गूगल से अपने डाले गए वीडियो के लिए चेक मिला। फिर यूट्यूब चैनल पर गाने अपलोड करने का सिलसिला चल पड़ा। इस दौरान थॉमस ने विशाल शेखर से भी सनम के लिए सिफारिश की। एक मीडिया बातचीत के दौरान सनम पुरी ने कहा था, ‘हमारी टीम ने ‘एसक्यूएस बैंड से शुरुआत की थी। फिर मेरी मुलाकात बेन थॉमस से हुई। उन्होंने मेरे गाने सुने तो विशाल-शेखर से मेरी सिफारिश की। उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और बोले तुम्हारे लिए एक गाना है। इसके बाद मुझे ‘धत तेरी की… गाना मिला। सनम ने फिर ‘हंसी तो फंसी फिल्म के लिए गाना गाया। इसके बाद बॉलीवुड में सिंगिंग का सिलसिला चल पड़ा।
बैंड का नाम रखा ‘सनम
वर्ष 2013 में ही सनम के ‘एसक्यूएस बैंड का नाम बदलकर ‘सनम कर दिया गया। वक्त के साथ लोग बैंड को इसी नाम से पहचानने लगे। 2014 में ‘सनम बैंड ने हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द इमेजिन स्पाइडर मैन 2 के लिए ‘मैं हूं… नाम का एक गाना बनाया। यह सॉन्ग बैंड की पहली ऑरिजनल कंपोजिशन थी। वर्ष 2015 तक यह बैंड काफी मशहूर हो गया। इन्हें इसी साल सनम के बैंड को यूट्यूब फैनफेस्ट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया। वर्ष 2016 में सनम बैंड का चैनल भारत में सबसे तेजी से उभरता इंडियन म्यूजिक चैनल बना। इसी साल सनम को भारत के कई मशहूर गायकों के साथ काम करने का भी मौका मिला। इंडियन पॉप रॉक बैंड ‘सनम में गायक सनम के अलावा लिरिक्स राइटर और कंपोजर समर पुरी, वेंकट सुब्रमण्यम (वेंकी), केशव धनराज जैसे आर्टिस्ट शामिल हैं। वहीं, बेन थॉमस इसके बिजनेस मैनेजर हैं। इस बैंड को प्रसिद्धि दिलाने में यूं तो सभी की मेहनत है, मगर सनम इसकी मुख्य धुरी हैं। वर्ष 2016 में सनम बैंड को इंडिया के बेस्ट बैंड में शुमार किया गया। सनम के गानों का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।