अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और अभिनेता-निर्देशक परमीत सेठी फैंस की चहेती जोड़ी में शुमार है। दोनों ही अभिनय की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक अपनी खास पहचान बना चुकी अर्चना पूरन सिंह और अभिनेता-निर्देशक परमीत सेठी आदर्श कपल के तौर पर जाने जाते हैं। आज इनकी शादी की सालगिरह है। बता दें कि इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है और प्यार से लेकर शादी तक के सफर में यह कई खट्टे-मीठे और मजेदार पलों से गुजरे। आखिर में दोनों ने 30 जून 1992 को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। आज भी यह एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े नजर आते हैं।
अर्चना की जिंदगी में बहार बनकर आए परमीत अर्चना पूरन सिंह अपने ठहाकों और हंसने के अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मगर निजी जिंदगी में वह काफी मुश्किल हालातों से गुजरी हैं। उनकी पहली शादी असफल रही थी, जिसके बाद वह इस कदर टूट गई थीं कि प्यार और शादी जैसी चीजों से उनका भरोसी ही उठ गया था। मगर, फिर उनकी जिंदगी में परमीत सिंह की एंट्री हुई और अर्चना की दुनिया अचानकर से रंगीन हो गई। इन दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। एक बार अर्चना सिंह ने बताया था, ‘मैं एक पार्टी में परमीत से मिली थी। मैं उस समय एक मैगजीन पढ़ रही थी और उन्होंने मैगजीन मेरे हाथों से छीन ली थी, क्योंकि वे इसे किसी और देना चाहते थे और उन्होंने मुझसे पूछा तक नहीं था मेरा गुस्सा सातवे आसमान पर था। लेकिन अगले ही पल उसने मुझसे सॉरी बोला था और उनके अंदाज से मैं हैरान रह गई थी। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
पहले लिव-इन में रहे फिर किया विवाह
अर्चना, परमीत के गुड लुक्स पर दिल हार बैठीं तो वहीं परमीत उनकी सुंदरता और विचारों की स्पष्टता पर दिल दे बैठे। एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया। बाद में परमीत और अर्चना ने लिव-इन रिलेशनशिप रहने का फैसला लिया और फिर शादी करके एक-दूजे के हो गए। इन दोनों की शादी से जुड़ा एक बड़ा ही रोचक किस्सा है। परमीत ने द कपिल शर्मा शो में बताया था, ‘हमने रात को 11 बजे एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और हम सीधे पंडित जी को खोजने निकल पड़े। करीब 12 बजे हमें पंडित जी मिले, जिन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भाग कर शादी कर रहे हैं और लड़की बालिग तो है ना? इस पर मैंने जवाब दिया कि मेरे से ज्यादा बालिग है लड़की! तब पंडित जी ने कहा कि ऐसे नहीं होती शादी। मुहूर्त निकलेगा फिर होगी। हमने उसी रात उन्हें पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे हमारी शादी हो गई।

घरवालों से चार साल तक छिपाई शादी
एक बातचीत के दौरान अर्चना ने बताया था कि परमीत सेठी के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। उनको अर्चना का अभिनेत्री होना पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने इस शादी से इनकार कर दिया। लेकिन परमीत, अर्चना से शादी करने का फैसला कर चुके थे और वे इसके लिए अपने घरवालों के खिलाफ चले गए। यहां तक कि दोनों ने अपनी शादी की बात चार सालों तक छुपाकर रखी थी। अर्चना ने बताया था कि, ‘तलाक हो जाने के बाद मुझे किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं दूसरी शादी करूंगी। लेकिन, परमीत सेठी के साथ हुई मेरी मुलाकात के चलते ही मैं उनके प्रति उत्सुकता से भर गई थी। दरअसल उनका रवैया काफी अलग था।




