रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पर्यटन स्थल सिरपुर के लिए एसी बस सेवा शुरू की गई। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की नई वेबसाइट- www.tourism.cg.gov.in को भी इस मौके पर लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरें हैं । पर्यटन विभाग के साथ-साथ संस्कृति विभाग और ग्रामोद्योग विभाग को मिलकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा ।
पहले नहीं दिया गया ध्यान, अब देंगे
कार्यक्रम में गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पिछली सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में मोटल बनाए गए थे पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया था। अब सरकार पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगी। पर्यटन विभाग की इस नई वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य के पयर्टन से सम्बन्धी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं । इसमें अब पर्यटकों को पर्यटन मंडल द्वारा संचालित इकाईयों रिसोर्ट और मोटल में ऑन लाईन आरक्षण की सुविधा भी मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार सिरपुर जाने के लिए पर्यटकों को शनिवार और रविवार को एसी बस की सुविधा मिलेगी। यह बस तेलीबांधा स्थित होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर से रवाना होगी। इसके लिए टिकट रेलवे स्टेशन और संस्कृति विभाग स्थित पर्यटन सेंटर से ली जा सकती है। बस का बेसिक किराया 370 रुपए है, इसके अलावा 600 रुपए में दोपहर का भोजन और शाम की चाय दी जाएगी, 1200 की टिकट में रुकने की सुविधा को भी शामिल किया गया है। इस टूर से जुड़ी अन्य जानकारियां 18001026415 और 0771-4224999 पर भी संपर्क कर ली जा सकती हैं।