भिलाई। त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना को लेकर खतरा पैदा हो गया है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए आंकड़ों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। खासकर दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 22 हजार 228 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 38 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत रहा जो कि हाल के दिनों में काफी ज्यादा है।
कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग जिला एक बार फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। जिलें में बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक मामले मिले। प्रदेश भर के 38 नए मामलों में 13 मामले अकेले दुर्ग जिले से हैं। यानि लगभग 35 फीसदी मामले दुर्ग जिले से हैं। इसके अलावा रायपुर से 5, बस्तर से 4, बिलासपुर से 3 व अन्य राज्य के चार मामले दर्ज किए गए हैं। 3 जिलों बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा एवं बीजापुर से 1-1 तथा 3 जिलों रायगढ़, बलरामपुर एवं कांकेर से 2-2 कोरोना संक्रमित पाए गए।
18 जिलों में एक भी नया मामला नहीं
राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान 18 जिलों से एक भी कोरोना का नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। इन जिलों में राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा एवं नारायणपुर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख 5 हजार 773 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 16 मरीज स्वस्थ हुए इसके साथ ही अब तक 9 लाख 91 हजार 995 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई इसके साथ की मौतों का आंकड़ा 13 हजार 572 तक पहुंच गई है। अचानक बढ़े कोरोना मामलों के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 206 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना के 15,786 नए केस, एक्टिव मामले 8 महीने में सबसे कम
भारत में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो देश में कोरोना के कम होते प्रभाव को दिखाती है। पिछले 24 घंटों में देख के भीतर कोरोना के 15,786 मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि देश में जितने लोग हर रोज कोरोना का शिकार हो रहे हैं। उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में 18,641 लोगों कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी पिछले 8 महीनों में सबसे कम है। कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 231 लोगों कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि देश में फिलहार एक्टिव केसों की संख्या 1,75,745 तक पहुंच गई है, लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जो कि अच्छा है। वर्तमान में देख के भीतर कुल 3,35,14,449 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।




