
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति व सेक्टर-7 के पार्षद लक्ष्मीपति राजू की पहल पर वार्ड के लोगों का नि:शुल्क कोविड टेस्ट किया जा रहा है। वार्डवासियों की सुविधा के लिए सप्ताह में दो दिन अलग अलग सड़क में कोविड जांच शिविर लगाया जा रहा है। मेडिकल टीम की उपस्थिति में लोगों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सड़क 23 व 24 के निवासियों के लिए कोविड टेस्ट शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने कोविड टेस्ट कराया।
लक्ष्मीपति राजू का कहना है कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव कोरोना संक्रमण को हराने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। उनकी इसी मंशा के कारण भिलाई नगर जगह जगह जांच शिविर लगाया जा रहा है। शिविर को लेकर पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि इन दिनों जिले में कोरोना का प्रकोप है। सेक्टर-7 में भी प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बड़ी संख्या में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए वार्ड वासियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क कोविड जांच शिविर लगाने का विचार आया। विधायक देवेन्द्र यादव से चर्चा कर सप्ताह में दो बार वार्ड में कोविड जांच शिविर लगाया जा रहा है। लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से सड़क 23 व सड़क 24 के मध्य सेक्टर 7 में कोरोना टेस्ट शिविर की व्यवस्था कि गई है ताकि सिमटम्स वाले लोगों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जा सके। लक्ष्मीपति राजू ने वार्डवासियों ने अपील करते हुए कहा कि जिन्हें भी कोरोना के लक्षण नजर आते हैं वे आ कर अपना टेस्ट करवा सकते है। एक तरफ जहां कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है वही दूसरी ओर पार्षद कार्यालय सेक्टर 7 में लगातार वेक्सिनेशन का कार्य भी किया जा रहा है।




