रायपुर। उज्ज्वला योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने समाचार न्यूज एजेंसी एनएनआई के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा है कि ये है नरेंद्र मोदी जी की उज्ज्वला योजना का अंधियारा पक्ष। चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने की जगह उनकी जेबें खाली कर रहे हैं। असम के चाय बागानों की यह पीड़ा भाजपा के थोथे वादों से नहीं मिटेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए भी केन्द्र सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं। दरअसल सीएम बघेल ने एएनआई के ट्विट को रीट्वीट किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के पोस्ट में असम के चाय श्रमिकों ने बढ़ती किमतों का लेकर अपनी मजबरी बताई है। जोरहाट में चाय श्रमिकों का कहना है कि वे बढ़ती कीमतों के कारण एलपीजी सिलेंडर को रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं और जलाऊ लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि सरकार ने मुझे एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा दिया, लेकिन रिफिल के लिए मेरे पास कोई पैसा नहीं है। 3 महीने पहले से गैस चूल्हा छोड़ लकड़ी के चूल्हें पर वापस आना पड़ा।
उज्ज्वला योजना पर सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज: चूल्हा दे दिया और रिफिल के लिए पैसा नहीं…. लोगों की जेब कर रहे खाली




