भिलाई। गौतम नगर वार्ड 36 में निर्मित विशाल पानी टंकी का लोकार्पण 12 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल करेंगे। इसके साथ ही इस क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संबंध में रविवार को गौतम नगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने जानकारी दी।
महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि हम खुर्सीपार क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर रहे हैं। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुर्सीपार गौतम नगर आ रहे हैं। अमृत मिशन के तहत हमने वार्ड 36 गौतम नगर में पानी की टंकी का काम शुरू किया जो पूर्ण हो चुका है 12 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों के क्षेत्र में पानी की समस्या सदा के लिए समाप्त हो जाएगी। महापौर ने इस दौरान यह भी कहा कि खुर्सीपार के विकास के लिए जितने भी स्वीकृति आ रही है उसके पीछे मुख्यमंत्री जी की सोच है। पिछले 15 सालों में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा ना ऐसा कोई जनप्रतिनिधि देखा जो आपके बीच आता हो। सरकार बनने से लेकर अब तक चार बार मुख्यमंत्री खुर्सीपार आ चुके हैं।
खुर्सीपार में नवनिर्मित पानी टंकी का 12 को लोकार्पण करेंगे सीएम बघेल…. महापौर देवेन्द्र यादव ने दी जानकारी
