भिलाई। रविवार का दिन वार्ड 36 गौतम नगर और वार्ड 37 सुभाष नगर के लिए काफी खास रहा। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने इन दोनों वार्ड के वार्डवासियों को बड़ी सौगात दी है। दोनों वार्डों में 2 करोड़ 94 लाख 55 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा लाखों के विकास कार्य लोकार्पण भी किया गया। भूमिपूजन के मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि खुर्सीपार क्षेत्र में हम बहुत सारे काम कर रहे हैं जो आप लोगों के पुराने डिमांड थी। हमारा प्रयास रहा है खुर्सीपार के लोगों की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं आप लोगों की जो डिमांड थी उसकी पूर्ति हम कर पाएं। कुछ सालों में हमें लगता है कि पिछले जनप्रतिनिधियों के मुकाबले हमने अधिक सक्रियता से काम किया है जो काम आप लोगों ने बताया भले अंडा चौक का मैदान का सौंदर्यीकरण हो या कोई अन्य कार्य आप लोगों की जो डिमांड थी उसे पूरा करने का हम प्रयास कर रहे हैं। इंग्लिश मीडियम के स्कूल की बात करें तो पहली से लेकर 12वीं तक की शिक्षा शुरू कर दी गई है जिसमें मुफ्त शिक्षा मिल रही है कॉलेज की बिल्डिंग बना रहे हैं।
पाथवे से लेकर पेवर ब्लॉक तक लंगेंगे वार्ड में
आज सुबह सबसे पहले महापौर देवेन्द्र यादव ने वार्ड 36 छोटा पंचशील स्कूल के पास भूमि पूजन किया। यहां महापौर ने पाथवे निर्माण से लेकर पेवर ब्लॉक, सामूदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण, सुलभ शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके बाद जनमाष्टमी ग्राउंड पर सड़क 19 एवं 20 में चैनलिंक फेसिंग एवं ओपन जीम निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी हुआ। इसके बाद कापरेटी ग्राउंड में गार्डन लेबलिंग ओपन जीम सहित अन्य कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इसके अलावा वार्ड 37 आंगनबाड़ी से साहू किाना तक रोड के किनारे पाथवे निर्माण कार्य सहित विभिन्न स्थानों भूमिपूजन किया गया। यहां नाली निर्माण, शिवालय मंदिर प्रांगण में डोम शेड निर्माण, रंजीत हाटल से लेकर सामुदायिक भवन तक रोड के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने व शास्त्री मार्केट स्वीपर मोहल्ला सड़क 25 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
महापौर देवेंद्र यादव रविवार को 15 लाख् की लागत से नव निर्मित सुभाष नगर स्थित सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा 6 लाख की लागत से जनमाष्टमी ग्राउंड के सामने सार्वजनिक जिम भवन निर्माण कार्य औैर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सौंदर्यीकरण कार्य 1.50 लाख का लोकार्पण किया।
2 करोड़ 94 लाख 55 हजार के विकास कार्यों का महापौर देवेंद्र यादव ने किया भूमिपूजन…. कहा खुर्सीपार में जनता की डिमांड पर हो रहे सभी कार्य
