भिलाई। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए एक करोड़ से अधिक कार्यों की सौगात दी। इस दौरान अंडा-जंजगीरी-पाऊवारा मार्ग में पाऊवारा नाला पर, अंडा-निकुम मार्ग में तांदुला नदी पर और चिरपोटी से कातरो मार्ग में नाला पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किए जाएंगे। इस मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल बन जाने से आवागमन सुचारु रूप से बारहमासी सुलभ होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है। गृहमंत्री ने आज 16 लाख की लागत से बनने वाले अंडा-जंजगीरी-पाऊवारा मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा 270 मीटर व 86 लाख की लागत से अंडा-निकुम मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य तथा 17 लाख की लागत से चिरपोटी -कातरो मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात
