स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। आईपीएल 2020 के लीग मुकाबले अब खत्म होने की कगार पर हैं, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद अभी जारी है। यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। वहीं बाकी के तीन स्थानों के लिए छह टीमों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि प्लेऑफ के लिए चार टीमें आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अब हालात बिल्कुल अलग हैं।
शनिवार को यहां दो मुकाबले खेले गए लेकिन शीर्ष चार में मौजूद दो टीमों की हार से प्लेऑफ की दौड़ और रोमांचक हो गई और नॉकआउट स्टेज के लिए तीन टीमों का इंतजार भी बढ़ गया।
चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा और पहली क्वालीफायर टीम बन गई। मुंबई के अब 13 मैचों के बाद 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं। मुंबई का रनरेट (1.296) भी बाकी टीमों की तुलना में सबसे बेहतर है।
वहीं अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14-14 अंकों के साथ मौजूद है। हालांकि अब दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की राह चुनौतीपूर्ण हो गई है। दोनों ही टीमों ने 13-13 मुकाबले खेल लिए हैं और अब इन्हें आखिरी मुकाबले में आपस में भिडऩा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। जीतने वाली टीम जहां प्लेऑफ में पहुंच जाएगी वहीं हारने वाली टीम को दूसरी टीम की जीत-हार के भरोसे रहना होगा।
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में बड़ा उलटफेर किया है। वो 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचने के साथ ही अब प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बन गई है। हैदराबाद का अगला मुकाबला मजबूत मुंबई से होगा। यहां अगर एसआरएच जीत जाती है तो अंकों और मजबूत रनरेट के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के भी 12-12 अंक हैं और रनरेट के आधार पर सभी क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं। पंजाब को जहां अपना अगला मुकाबला चेन्नई से खेलना है वहीं राजस्थान और कोलकाता आपस में भिड़ेंगी। चेन्नई को छोड़कर सभी टीमों के लिए मजबूत रनरेट के साथ जीत जरूरी है।