गाजियाबाद (एजेंसी)। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र के अवंतिका बी-ब्लॉक में हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी सुरेश मित्तल के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी उषा मित्तल की बेरहमी से पिटाई भी की। यह घटना बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने कारोबारी के घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटी उसके बाद आराम से फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके का मुआयना किया। इसके साथ ही पीडि़त दंपती का अस्पताल में उपचार भी कराया गया।
व्यापारी के घर में डकैतों का तांडव: बंधक बनाकर दंपती को पीटा और लूटपाट कर फरार हुए बदमाश




