सूरजपुर। जिले से दिल दहलादेने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के एक भाजपा नेता की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी है। मंगलवार सुबह भाजपा नेता की सिरकटी लाश बरामद की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को भाजपा नेता का धड़ मिला है वहीं सिर की तलाश की जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव पालस गांव से बीजेपी नेता व किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की है। वे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। मंगलवार सुबह इनकी सिरकटी लाश मिली है। भाजपा नेता शिवचरण काशी लापता होने के जानकारी परिजनों ने दी थी है। शव मिलने के पहले ही परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई थी। बताया जा रहा है कि शिवचरण काशी का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को बताए।
