भिलाई। 23वीं एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिलाई के मास्टर एथलीट गंगेश्वर ने 800 मीटर रनिंग में तीसरा स्थान पाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा चेन्नई तमिलनाडू में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारतीय दल के मैनेजर ताजुद्दीन ने इस संबंध में जानकारी दी।
ताजुद्दीन ने बताया कि 23वीं एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज 5 नवंबर को चेन्नई में हुई। इस प्रतियोगिता के 800 मीटर रेस में 60 वर्ष से अधिक वर्ग भिलाई के गंगेश्वर ने तीसरी पोजिशन पाई है। प्रतियोगिता में 18 देशों के एथलीट विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और ऐसे में भिलाई के मास्टर एथलीट की यह उपलब्धि सराहनीय है।




