भिलाई। भारत सरकार द्वारा घोषित Next-Gen GST Reform देश के प्रत्येक नागरिक और व्यापारी वर्ग के लिए राहत का संदेश लेकर आया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश महा मंत्री अजय भसीन ने बताया कि यह ऐतिहासिक संशोधन आम जनता को दैनिक जरूरत की वस्तुओं पर बड़ी बचत देगा वहीं व्यापारियों को सरल और सुगम व्यापार की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
भसीन ने 56 वी काउंसल बैठक में जीएसटी संशोधन को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन जी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी दूरदर्शिता का लोहा माना कहा कि यह निर्णय विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अजय भसीन ने व्यापारियों के लिए नई प्रक्रिया का भी स्वागत किया।उन्होंने कहा कि आवेदन के 3 कार्य दिवसों के भीतर स्वतः पंजीकरण हो जाएगा ये व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा जी ने भी संशोधन निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती – तेल, साबुन, टूथपेस्ट, नमकीन, घी, पनीर, बच्चों के नैपकिन और सिलाई मशीनों पर जीएसटी 18% व 12% से घटाकर केवल 5% किया गया है।कर कम करने से जनता को माल कम दरों में प्राप्त होगा। किसानों को राहत – ट्रैक्टर, टायर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, बायो-पेस्टीसाइड्स आदि पर जीएसटी अब सिर्फ 5% लगेगा, जिससे कृषि लागत में भारी कमी होगी। स्वास्थ्य सेवाएं किफायती – स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूर्णतः समाप्त कर दी गई। शिक्षा के क्षेत्र में भी जीएसटी समाप्त करना अभिभावक के लिए राहत है।

भिलाई चेम्बर चेयरमेन दिनकर बासोतिया ने बैठक में निष्कर्ष संबोधन में कहा कि यह संशोधित जीएसटी व्यवस्था “Ease of Living” और “Ease of Doing Business” दोनों को प्रोत्साहन देती है। इससे एक ओर जहां जनता को सस्ती वस्तुएं उपलब्ध होंगी वहीं व्यापारियों को व्यापार विस्तार और विकास का नया मार्ग मिलेगा। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स “जनता और व्यापारियों के हित में निरंतर प्रतिबद्ध” है। चेम्बर के कर सलाहकार प्रदीप पाल ने कहा कि पारदर्शी एवं सरल प्रणाली से व्यापारी वर्ग को कारोबार में सुविधा मिलेगी। बैठक में मुख्य रूप से भिलाई चेम्बर के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।