जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों की कमर टूट रही है। ताजा मामले में दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियो बुधवार को पुलिस के समक्ष पहुंचकर सरेंडर किया। 21 नक्सलियों ने लाल आतंक से तौबा कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है।
नक्सलियों ने बताया कि लाल आतंक से मोह पूरी तरह से भंग हो गया था, जिसके चलते समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। जिन 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें से 13 नक्सलियों के ऊपर इनाम घोषित था, आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाने की बात कही गई।
नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नारायणपुर जिले में बुधवार को 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी पर कुल 30 लाख का इनाम था। नारायणपुर में सरेंडर करने वालों में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) और नक्सलियों का डॉक्टर टीम कमांडर सुखलाल शामिल है। इसके साथ ही कंपनी नंबर-1 के सदस्य हिमांशु ने भी सरेंडर किया है। दोनों लंबे समय से अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में एक्टिव थे। सुखलाल पर 8 लाख का इनाम था। नारायणपुर में समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। सभी को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया है। एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने कहा कि यह आत्मसमर्पण अबूझमाड़ में सक्रिय नक्सलियों के बीच बड़ा संदेश देगा। आने वाले दिनों में और भी माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।

दंतेवाड़ा इन 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर
- केये उर्फ केशा लेकाम 24 वर्ष 08 लाख रूपये का इनाम
- कुमारी मंगली कोवासी 35 वर्ष, दो लाख रूपये का ईनाम
- बुधराम कोवासी 20 वर्ष, दो लाख रूपये का इनाम
- सन्नू कुंजाम 33 वर्ष, दो लाख रुपये का इनाम
- देवे मड़काम 32 वर्ष, दो लाख रुपये का इनाम
- छोटू उर्फ बुधराम बेरता 35 वर्ष, दो लाख रुपये का इनाम
- भीमसन हेमला 40 वर्ष, दो लाख रुपये का इनाम
- सोमे उर्फ जमली कुहड़ाम 19 वर्ष, एक लाख का इनाम
- लक्ष्मण उर्फ राजू कर्मा 31 वर्ष, एक लाख रुपये का इनाम
- कुमारी कमली मिड़ियाम 30 वर्ष, एक लाख रुपये का इनाम
- कुमारी हिड़मे उर्फ विज्जो ओयाम 25 वर्ष, 1 लाख रूपये का इनाम
- मंगडू उर्फ विनोद लेकाम 25 वर्ष, एक लाख रुपये का इनाम
- कुमारी पोज्जे मड़काम 26 वर्ष, 50 हजार रूपये का इनाम
- देवा मण्डावी 35 वर्ष,
- मनीराम पोड़ियाम 29 वर्ष
- हिड़मा कुहड़ाम 45 वर्ष
- सुकड़ा उर्फ मोतीलाल कुहड़ाम 40 वर्ष
- सुशिला कड़ती 27 वर्ष,
- कमली कड़ती 36 वर्ष
- सुधरू भोगाम 40 वर्ष
- बैसू राम जुर्री 45 वर्ष